GADGETS

इस साल अभी तक सबसे ज्यादा बिके ये Smartphone, टूट गया चीनी कंपनियों का दबदबा

_105290691_mobilephonesgetty

नई दिल्लीः 2020 में कोरोना महामारी की वजह से सभी इंडस्ट्रीज पर बुरा असर देखने को मिला है और मोबाइल फोन इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही है. हालांकि अनलॉक के बाद जून से लेकर के अभी तक के समय में इसने भी रिकवरी दिखानी शुरू कर दी है. महामारी के बावजूद साल की पहली छमाही में बहुत ज्यादा स्मार्टफोन बिके हैं. हालांकि इस दौरान भारत में चीनी सामान के बहिष्कार की अपील का असर चीन की मोबाइल कंपनियों पर भी पड़ा है. इन कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है.

टॉप 10 में ऐप्पल का कब्जा
पहली छमाही में दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिक्री ऐप्पल (Apple) के स्मार्टफोन की हुई है. टॉप 10 में पांच स्थान केवल ऐप्पल के आईफोन (iPhone) के पास गए हैं. इसके बाद सैमसंग (Samsung) और शाओमी (Xiaomi) ने जगह पाई है. सबसे ज्यादा बिक्री आईफोन11 की पहली छमाही में हुई है. इसके बाद दूसरे स्थान पर सैमसंग ग्लैक्सी ए51 रहा है. वहीं बाजार में शाओमी जो पहले नंबर एक पर काबिज था वो लुढ़कर तीसरे स्थान पर आ गया है. 

एनालिटिक्स कंपनी ओमडिया की एक रिपोर्ट ने 2020 की पहली छमाही में शीर्ष 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन सूचीबद्ध किए हैं. 

1. Apple iPhone 11
रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने 2020 की पहली छमाही में 37.7 मिलियन iPhone 11 बेचे थे. iPhone 11 वर्तमान में 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.

2. सैमसंग गैलेक्सी A51
सैमसंग गैलेक्सी A51 की बिक्री 11.4 मिलियन है. हैंडसेट वर्तमान में 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.

3. Xiaomi Redmi Note 8
रिपोर्ट के अनुसार Redmi Note 8 स्मार्टफोन की बिक्री में 11 मिलियन की बढ़ोतरी हुई. Xiaomi Redmi Note 8 12,799 रुपये में उपलब्ध है.

4. Xiaomi Redmi Note 8 Pro
Xiaomi का पहला गेमिंग स्मार्टफोन 2020 की पहली छमाही में 10.2 मिलियन यूनिट से अधिक बेचा गया था. इसकी कीमत लगभग 17,000 रुपये है.

5. Apple iPhone SE
ओमडिया की रिपोर्ट के अनुसार iPhone SE की बिक्री 8.7 मिलियन यूनिट है. भारत में iPhone SE 37,900 रुपये में बिक रहा है.

6. Apple iPhone XR
Apple iPhone XR 8 मिलियन यूनिट बिक्री के साथ, सूची में 6वें स्थान पर है. Apple iPhone XR 47,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.

7. आईफोन 11 प्रो मैक्स  
साल 2020 की पहली छमाही के दौरान Apple ने iPhone 11 Max स्मार्टफोन की 7.7 मिलियन यूनिट बेचीं थीं. यह हैंडसेट 1,11,600 रुपये में उपलब्ध है.

8. Xiaomi Redmi 8A  
लिस्ट में सबसे किफायती स्मार्टफोन Xiaomi का Redmi 8A है जिसकी बिक्री 7.3 मिलियन है, जिसकी कीमत 7,499 रुपये है. 

9. Xiaomi Redmi 8
रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi ने H1 2020 के दौरान Redmi 8 की 6.8 मिलियन यूनिट्स को भेज दिया. कीमत 9,999 रुपये है.

10. Apple iPhone 11 प्रो 
Omdia की रिपोर्ट के अनुसार Apple iPhone 11 Pro की बिक्री 6.7 मिलियन यूनिट रही. कीमत 1,06,600 रुपये से शुरू होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top