MUST KNOW

Google सर्च को टक्कर देने उतरेगी Safari, अब Apple चुपचाप कर रही जंग की तैयारी

नई दिल्ली: अभी आप कुछ भी पता करने के लिए गूगल सर्च (Google Search) करते हैं. गूगल का सर्च इंजन पूरी दुनिया में इतना पॉपुलर हो चुका है कि अब ये कुछ भी चीज पता करने का टूल बन चुका है. लेकिन अब दुनिया भर में गूगल के सर्च इंजन को टक्कर देने के लिए एप्पल (Apple) ने चुपचाप कमर कसनी शुरू कर दी है. एप्पल अपने सर्च इंजन सफारी (Safari) को दुनिया भर में पॉपुलर करने की तैयारी कर चुकी है.

iOS 14 में डिफॉल्ट सर्च ऑप्शन बनी Safari
एप्पल ने चुपचाप अपने नए iOS 14 में बड़ा बदलाव किया है. टेक साइट wccftech.com के अनुसार एप्पल ने अपने सभी iPhones के ऑपरेटिंग सिस्टम में डिफॉल्ट सर्च में सफारी को एड कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल से टक्कर लेने के लिए एप्पल अपने सर्च इंजन को व्यापक बनाने के लिए खूब पैसा लगा रही है. 

क्या है सफारी
एप्पल अपने डेस्कटॉप और मोबाइल के लिए अलग से सर्च इंजन चलाती है. ये सर्च इंजन खास एप्पल यूजर्स के लिए ही है. लेकिन गूगल की बढ़ती आमदनी और प्रभाव को देखते हुए एप्पल ने भी अपने सर्च इंजन को आम लोगों के बीच बढ़ाने की योजना बनाई है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top