MUST KNOW

दिवाली तोहफा! PUBG दोबारा लॉन्च को तैयार, हो चुकी है आधिकारिक घोषणा

नई दिल्ली: दिवाली से ठीक पहले PUBG खेलने वालों के लिए एक और अच्छी खबर आ ही गई है. PUBG की पेरेंट कंपनी क्राफ्टन (Krafton) ने आधिकारिक घोषणा कर दी है. उल्लेखनीय है कि भारत-चीन सीमा विवाद के बाद केंद्र सरकार ने PUBG समेत 224 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था. भारत सरकार ने  आईटी एक्ट के आर्टिकल 69ए के तहत इन ऐप्स को बैन किया था.

टेक साइट टेलीकॉमटॉक के मुताबिक PUBG Corporation ने घोषणा की है कि कंपनी जल्द PUBG Mobile India लॉन्च करेगी. PUBG Mobile India सिर्फ भारत के यूजर्स के लिए अलग से तैयार किया जा रहा है. PUBG के सभी फीचर्स इसमें पहले जैसे ही रहेंगे, लेकिन इस गेम का सर्वर भारत में ही रहेगा.

PUBG इस्तेमाल करेगी माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड सर्विस
टेक वेबसाइट बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक PUBG ने भारतीय यूजर्स के डेटा को प्रोटेक्ट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड सर्विस अजूरे (Azure) को चुना है. PUBG की पेरेंट कंपनी क्राफ्टन ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ इस नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला लिया है. डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भारत सरकार के नियमों के हिसाब से सेटअप तैयार किया जा रहा है ताकि यूजर्स के डेटा को देश में ही रखा जाए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top