NEWS

BSNL के 365 के रिचार्ज में मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, फ्री कॉलिंग के साथ रोजाना पाएं 2GB डाटा और 100 SMS

नई दिल्ली: नए साल के मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहकों के लिए खास तोहफा मिला है. कंपनी ने हाल ही में 365 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया था, जिसमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

1/8 मिलेगी फ्री कॉलिंग की सुविधा

Will get free calling facility

बीएसएनएल (BSNL) के 365 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. हालांकि इसके तहत आप रोजाना 250 मिनट तक ही फ्री कॉलिंग कर पाएंगे. 

2/8 रोजाना 2 GB डाटा और 100 मैसेज

2 GB data and 100 messages daily

365 रुपये के प्लान में फ्री कॉलिंग के अलावा रोजाना 2 जीबी डाटा भी मिलेगा. इसके साथ ही 100 एसएसएस भी फ्री में कर पाएंगे.

3/8 इस प्लान में है ये बड़ी कमी

major drawback in this plan

बीएसएनएल (BSNL) के 365 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी तो एक साल के लिए है, लेकिन सभी फ्री बेनिफिट केवल 60 दिनों के लिए ही मिलेंगे. 60 दिनों के बाद आपको वॉयस और डेटा वाउचर की जरूरत होगी.

4/8 पूरे साल रहेगी इनकमिंग

Incoming for 365 days

365 रुपये वाले इस प्लान से रिचार्ज करने के बाद आपके नंबर पर एक साल तक इनकमिंग की सुविधा मिलेगी.

5/8 किन-किन राज्यों के लिए है प्लान

plan is valid in these state

यह प्लान आंध्र प्रदेश, असम, बिहार-झारखंड, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, कोलकाता-पश्चिम बंगाल, उत्तर-पूर्व, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्व के लिए उपलब्ध है. हालांकि रिचार्ज के पहले एक बार चेक जरूर कर लें कि ये प्लान आपके सर्किल में उपलब्ध है या नहीं.

6/8 1 साल फ्री कॉलिंग वाला प्लान

1 year free calling plan

बीएसएनएल (BSNL) के ग्राहकों के लिए एक साल तक फ्री कॉलिंग वाला रिचार्ज भी उपलब्ध है. यूजर 1999 रुपये से रिचार्ज कर एक साल तक फ्री कॉलिंग के अलावा हर दिन 3GB डेटा और 100 एसएमएस का लाभ ले सकते हैं. बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की होगी और इसके साथ एक साल के लिए Eros Now की मेंबरशिप भी मिलती है. इसके अलावा इस रिचार्ज के साथ 60 दिनों के लिए लोकधुन मेंबरशिप भी मिलती है.

7/8 एयरटेल का 1 साल वाला प्लान

Airtel 1 year validity plan

बीएसएनल के अलावा एयरटेल (Airtel) के ग्राहकों को भी एक साल वाले रिचार्ज प्लान की सुविधा मिलती है. एक साल की वैलिडिटी के लिए एयरटेल यूजर्स 1498 रुपये और 2498 रुपये से रिचार्ज कर सकते हैं. 1498 के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा साल भर के लिए 3600 एसएमएस और कुल 24 जीबी डेटा मिलता है. वहीं 2498 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोजाना 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस मिलते हैं.

8/8 VI का 1 साल वाला प्लान

VI 1 year validity plan

वीआई (वोडाफोन-आइडिया) के ग्राहक भी एक साल की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें 1499 रुपये, 2399 रुपये और 2595 रुपये के तीन ऑप्शन मिलते हैं. तीनों रिचार्ज 1 साल की वैलिडिटी के साथ आते हैं और इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. 1499 के रिचार्ज में एक साल के लिए कुल 3600 एसएमएस और कुल 24 जीबी डेटा मिलता है. वहीं 2399 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5 जीबी और 2595 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है. इन दोनों प्लान में भी रोजाना 100-100 एसएमएस मिलते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top