NEWS

फिर से दौड़ेगी Tejas एक्सप्रेस, 14 फरवरी से यात्री कर सकेंगे सफर, जानिए कैसे होगी बुकिंग

कोरोना (Corona) काल में जिंदगी जैसे थम सी गई थी. कई ट्रेन भी रोक दी गईं थी जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही थी. अब IRCTC ने तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को फिर से बहाल करने का ऐलान कर दिया है. 14 फरवरी से तेजस एक्सप्रेस दोनों रूट पर दौड़ेगी.

दिल्ली: जैसे-जैसे कोरोना पर काबू होता जा रहा है, वैसे-वैसे जिंदगी पटरी पर लौट रही है. कोरोना की वजह से कई ट्रेन (Train) भी रद्द कर दी गई थीं लेकिन अब उन्हें एक-एक कर बहाल किया जा रहा है. तेजस एक्सप्रेस भी जल्द पटरी पर दौड़ने लगेगी. 

अब सभी सीटों की बुकिंग

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) की तरफ से जानकारी दी गई है कि तेजस एक्सप्रेस 14 फरवरी से दोनों रूट पर फिर से बहाल हो जाएगी. तेजस एक्सप्रेस को कोरोना की वजह से रोक दिया गया था. कोरोना महामारी के कारण बंद होने के बाद जब इसे पिछले साल अक्टूबर 2020 में चलाए जाने का फैसला लिया गया था तो उसमें सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियम के तहत एक सीट छोड़कर बुकिंग की जा रही थी 
हालांकि अब सभी सीटों पर बुकिंग की जाएगी.

19 मार्च 2020 से तेजस एक्सप्रेस बंद चल रही थी जिसे 17 अक्टूबर से फिर शुरू किया गया लेकिन एक महीने बाद नवंबर में टिकट की कम बुकिंग के चलते तेजस एक्सप्रेस को बंद करना पड़ गया था.

किस रूट के यात्रियों को फायदा

फिलहाल देश में दो रूट पर तेजस एक्सप्रेस का संचालन होता है. दिल्ली (Delhi) से लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद (Ahmedabad) से मुंबई (Mumbai) के बीच तेजस एक्सप्रेस दौड़ती है. 14 फरवरी से तेजस की सेवा बहाल होने की खबर से रेल यात्रियों ने चैन की सांस ली है क्योंकि तेजस की गिनती देश की सबसे तेज ट्रेन के तौर पर की जाती है.

तेजस एक्सप्रेस का टाइम टेबल

तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है. इसमें किराए में उतार-चढ़ाव होता है. लखनऊ- नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई दोनों रूट पर यह हफ्ते में चार दिन यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलती है. तेजस एक्सप्रेस का पूरा टाइम टेबल कुछ इस तरह से है

कहां सेकहां तककिरायाक्लासछूटने का समयपहुंचने का समय
लखनऊ  नई दिल्ली 998 रुपयेCC6.1012.25
लखनऊनई दिल्ली2006 रुपये     EC 6.1012.25
नई दिल्ली  लखनऊ1155 रुपयेCC15.35 22.05
नई दिल्ली लखनऊ2142 रुपये  EC 15.35 22.05
अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल 1140 रुपयेCC06.40 13.10
अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल 2064 रुपये EC 06.40 13.10
मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद1124 रुपये  CC15.35 21.55
मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद2053 रुपयेEC 15.35 21.55

मौसम के हिसाब से ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किया जा सकता है. इसलिए जब भी आप तेजस से सफर करने का मन बनाएं तो फाइनल टाइमिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट पर जरूर विजिट करें.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top