JOB ALERTS

RRC Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी, कैसे करें आवेदन

इसमें कुल वैकेंसी की संख्या 2,532 है. जो लोग इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए आखिरी तारीख 5 मार्च 2021 है.

RRC Recruitment 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने एक नोटिफिकेशन जारी करके योग्य और इच्छुक कैंडिडेट के लिए सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस वैकेंसी का एलान किया है. इसमें कुल वैकेंसी की संख्या 2,532 है. जो लोग इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए आखिरी तारीख 5 मार्च 2021 है. इस नौकरी में 10वीं पास कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकते हैं. ये वैकेंसी कई जगहों पर हैं. इनमें पुणे, मुंबई, सोलापुर, नागपुर और भुसवाल और यूनिट्स जैसे कैरिएज और मनमाड वर्कशॉप, परेल वर्कशॉप, मुंबई कल्याण डीजल शेड, वेगन आदि में हैं.

कुल वैकेंसी: 2,532

वैकेंसी की डिटेल

  • कैरिएज और वेगन: 258
  • मुंबई कल्याण डीजल शेड: 53
  • कुर्ला डीजल शेड: 60
  • सीनियर DEE (TRS) कल्याण: 179
  • सीनियर DEE (TRS) कुर्ला: 192
  • परेल वर्कशॉप: 418
  • मटुंगा वर्कशॉप: 547
  • S&T वर्कशॉप, बाएकुला: 60

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता: आवेदक के लिए कक्षा 10वीं पास करना जरूरी है. इसमें मान्यता प्राप्त बोर्ड से औसत न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है. इसके साथ नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी नोटिफाइड ट्रेड में ट्रेड सर्टिफिकेट या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी जरूरी है.

आयु की सीमा: आवेदक की उम्र 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए.

सिलेक्शन की प्रक्रिया

यह एक सीधे नियुक्ति की प्रक्रिया है और इसके लिए कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा.

ऐप्लीकेशन फीस

सामान्य कैटेगरी के आवेदकों के लिए 100 रुपये की नॉन-रिफंडेबल ऐप्लीकेशन फीस होगी. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PwBD और महिला आवेदकों को किसी ऐप्लीकेशन फीस का भुगतान नहीं करना होगा.

कैसे करें आवेदन

जो लोग इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें इस लिंक पर जाना है: www.rrcer.com. ऑनलाइन ऐप्लीकेशन को भरने से पहले आप दिए गए निर्देशों को जरूर पढ़ लें. अपने दस्तावेजों में दी गई जानकारी के मुताबिक नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम आदि को भरना होगा. आवेदन करते समय लोगों को अपने सही मोबाइल और ई-मेल आईडी देने का ध्यान रखना है क्योंकि आगे आपसे संपर्क इसी के जरिए किया जाएगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top