Automobile

TVS Apache RR 310 के दाम में एक बार फिर हुआ इजाफा, जानें इस बार कितनी बढ़ी कीमत

Apache RR 310 बाइक के दाम तीसरी बार बढ़े हैं. इस बाइक में बीएस6 कम्प्लायंट, 312.2cc का इंजन दिया गया है, जो 9,700rpm पर 34hp का पावर और 7,700rpm पर 27.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

ऑटो कंपनी TVS ने अपनी पॉप्युलर बाइक Apache RR 310 के दाम एक फिर से बढ़ा दिए हैं. ये तीसरा मौका है जब कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ाई है. कंपनी ने हाल ही में BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था. Apache RR 310 पर कंपनी ने 2000 रुपये बढ़ाए हैं. कीमत बढ़ने के बाद आप इस बाइक को 2,49,990 रुपये में खरीद सकते हैं. ये बाइक 2.40 लाख रुपये में लॉन्च की गई थी.

तीन बार बढ़ी कीमत
TVS ने इस बाइक की कीमत तीन बार बढ़ा चुकी है. कंपनी ने सबसे पहले जुलाई में Apache RR 310 की प्राइस बढ़ाई गई थी. दाम बढ़ने के बाद इसकी कीमत 2.45 लाख रुपये हो गई थी. फिर जनवरी 2021 में कंपनी ने फिर इस बाइक के दाम बढ़ाए गए. कीमत बढ़ने के बाद इसकी कीमत 2.48 लाख रुपये हुई थी.

इंजन
Apache RR 310 में बीएस6 कम्प्लायंट, 312.2cc का इंजन दिया गया है, जो 9,700rpm पर 34hp का पावर और 7,700rpm पर 27.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन स्पिलर क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है. दावा किया गया है कि Apache RR 310 की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. सिर्फ 2.9 सेकेंड में ये बाइक 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है.

ये हैं फीचर्स
TVS ने बीएस6 Apache RR 310 में चार राइडिंग मोड रेन, अर्बन, स्पोर्ट और ट्रैक दिए गए हैं. साथ ही इसमें राइड-बाय-वायर टेक्नॉलजी दी गई है. मोड के आधार पर इंजन का पावर, थ्रॉटल रेस्पॉन्स और एबीएस की सेटिंग्स बदल जाती हैं. इसके अलावा मोड के हिसाब से इंस्ट्रूमेंट पैनल की डिस्प्ले थीम भी बदल जाती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top