FINANCE

SBI की खास सुविधा! अब बिना किसी डॉक्यूमेंट के घर बैठे मिनटों में खोलें खाता, जानिए क्या है प्रोसेस

SBI ने इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट (Insta Saving Bank Account) की सुविधा शुरू की है. यह आधार बेस्ड इंस्टैंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट है जिससे ग्राहक बैंक के इंटिग्रेटेड बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म YONO के जरिए अकाउंट खोल सकता है.

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) में बचत खाता (Saving Account) खुलवाना बेहद आसान हो गया है. इसके लिए न किसी कागजी कार्यवाही की जरूरत है और न ही बैंक की ब्रांच जाने की. यह काम घर बैठे सिर्फ 4 मिनट में किया जा सकता है. SBI ने इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट (Insta Saving Bank Account) की सुविधा शुरू की है. यह आधार बेस्ड इंस्टैंट डिजिटल सेविंग्स अकाउंट है जिससे ग्राहक बैंक के इंटिग्रेटेड बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म YONO के जरिए अकाउंट खोल सकता है.

मिलेंगी ये खास सुविधाएं
SBI इंस्टा सेविंग्स बैंक अकाउंट धारकों को 24×7 बैंकिंग एक्सेस मिलता है. SBI इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट के सभी नए खाताधारकों को बुनियादी व्यक्तिगत RuPay ATM-cum-डेबिट कार्ड मिलेगा.

मिनिमम बैंलेंस नहीं होने पर कोई चार्ज नहीं
इसमें मिनिमम बैंलेंस नहीं होने पर बैंक कोई चार्ज भी नहीं वसूलेगा. एसबीआई इंस्‍टा सेविंग बैंक अकाउंट होल्‍डर के पास सातों दिन 24 घंटे बैंकिंग सुविधा उपलब्‍ध होगी.

ऐसे खोलें अकाउंट
>> एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट खोलने के लिए ग्राहकों को YONO ऐप डाउनलोड करना होगा.
>> इसके बाद अपने पैन और आधार की डिटेल्स डालकर ओटीपी सब्मिट करना है और दूसरी डिटेल्स को भरना होगा.
>> एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट धारकों के लिए नोमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है
>> नोमिनेशन एसएमएस अलर्ट और SBI क्विक मिस्ड कॉल सर्विस के साथ किया जा सकता है.
>> प्रक्रिया के एक बार पूरे होने पर अकाउंट धारक का खाता तुरंत एक्टिवेट हो जाएगा और वह ट्रांजैक्शन शुरू कर सकता है.
>> ग्राहक अपनी पूरी केवाइसी को पूरा करने के लिए एक साल के समय के भीतर करीबी बैंक शाखा में जा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top