NEWS

महामारी: बढ़ रही है इंश्योरेंस की मांग , बीमा कंपनियों को सेटल करने पड़ सकते हैं अरबों रुपये के क्लेम

देश भर में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस की मांग भी बढ़ रही है। जिन लोगों ने पहले इंश्योरेंस नहीं ली थी, वे अब खरीद ले रहे हैं, वहीं जिन्होंने पहले से ही बीमा करा रखा था, वे इसका दायरा बढ़ा रहे हैं। 

देश भर में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस की मांग भी बढ़ रही है। जिन लोगों ने पहले इंश्योरेंस नहीं ली थी, वे अब खरीद ले रहे हैं, वहीं जिन्होंने पहले से ही बीमा करा रखा था, वे इसका दायरा बढ़ा रहे हैं। जाहिर सी बात है कि इससे बीमा कंपनियों को मुनाफा हो रह है। इस दौरान कोरोना वायरस से संबंधित दावे भी बढ़ गए हैं। 

जनरल इंश्योरेंस काउंसिल (जीआईसी) के आंकड़ों के अनुसार, बीमा कंपनियों को इस साल सात अप्रैल तक कोरोना वायरस से संबंधित 14,738 करोड़ रुपये के 10.07 लाख दावे मिले। इसमें से 7,907 करोड़ रुपये के 8.6 लाख क्लेम सेटल कर दिए गए हैं। आने वाले समय में महामारी से जुड़े बीमा क्लेम तेजी से बढ़ सकते हैं। 

बीमा कंपनियों को सेटल करने पड़ सकते हैं अरबों रुपये के क्लेम
देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों को लेकर हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। देश में बुधवार को सर्वाधिक रिकॉर्ड 1.85 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले और 1027 लोगों की संक्रमण से जान चली गई। महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक एक दिन में मिले नए कोरोना मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है। अभी जो बीमाधारक अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, उनकेक्लेम दो से तीन हफ्तों के बाद बीमा कंपनियों को मिलेंगे। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को आगामी महीनों में अरबों रुपये के बीमा दावों का सामना करना पड़ सकता है। 

कंपनियों का बढ़ा सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम संग्रह 
साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम संग्रह (ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम रिटेन) 2020-21 में 5.2 फीसदी बढ़कर 1,98,734.68 करोड़ रुपये रहा। बीमा नियामक इरडा के आंकड़े के अनुसार इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 में सभी साधारण बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम संग्रह 1,88,916.61 करोड़ रुपये था। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के अनुसार इस साल मार्च में साधारण बीमा कंपनियों का कुल प्रीमियम संग्रह 17 फीसदी से अधिक बढ़कर 19,298.85 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 15,635.42 करोड़ रुपये था। कुल 25 साधारण बीमा कंपनियों का कुल प्रीमियम 2020-21 में 3.35 फीसदी बढ़कर 1,69,840.05 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2019-20 में 1,64,328.20 करोड़ रुपये था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top